Showing posts with label Waiting shyari. Show all posts
Showing posts with label Waiting shyari. Show all posts

Friday, August 18, 2017

HaquiQat Me Jina jab aadat ban Jati h.

0

हक़िक़त मे जिना जब आदत  बन जाती है,

 ख्वबोन की दुनिया बेरंग नजर  आती है .

 कोई इंतेजार करता है जिंदगी के लिए

 किसी की जिंदगी इंतेजार  मे ही गुझर जाती है  !!!

Thursday, January 8, 2015

सूखी पत्ती से भी प्यार करेंगे,

0

सूखी पत्ती से भी प्यार करेंगे,
हम तुम लम्हा-लम्हा इंतज़ार किया उस लम्हे के लिए, ऐतबार कर लेंगे,
एक बार कह दो तुम हमारे हो,
हम सारी ज़िंदगी इंतज़ार कर लेंगे !!

कुछ दिन से मेरे सामने आते नहीं हो तुम,

0

कुछ दिन से मेरे सामने आते नहीं हो तुम,
आँखों में नूर बन के समाते नहीं हो तुम,
सो रहा है गहरी नींद में एक उम्र से,
इस बे-खबर को आ कर जगाते नहीं हो तुम !!

बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,

0

बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
वो तो खुशबू है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ,
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन,
दिल करता है आखिरी साँस तक उसका इंतज़ार करूँ !!

लम्हा-लम्हा इंतज़ार किया उस लम्हे के लिए,

0

लम्हा-लम्हा इंतज़ार किया उस लम्हे के लिए,
और वो लम्हा आया भी तो बस एक लम्हे के लिए,
गुज़ारिश है यह खुदा से कि काश,
वो लम्हा फिर से मिल जाये बस एक लम्हे के लिए !!

तुम लौट के आयोगे हम से मिलने,

0

तुम लौट के आयोगे हम से मिलने,
रोज दिल को बहलाने की आदत हो गई,
तेरे वादे पे क्या भरोसा किया,
हर शाम तेरा इंतज़ार करने की आदत हो गई !!

कोशिश कीजिये हमें याद करने की,

0

कोशिश कीजिये हमें याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही, मिल जायेंगे,
तमन्ना कीजिये हमें मिलने की,
बहाने तो अपने आप ही, मिल जायेंगे!

इश्क कर देता है बेकरार,

0

इश्क कर देता है बेकरार,
भर देता है पत्थर के दिल में प्यार,
हर एक को नहीं मिलती जिंदगी की ये बहार,
क्योंकि इश्क का दूसरा नाम है इंतजार !!

कोई क्यों मेरा इंतज़ार करेगा,

0

कोई क्यों मेरा इंतज़ार करेगा,
अपनी जिंदगी मेरे लिए बेकार करेगा,
हम कौन से, किसी के लिए ख़ास हैं,
क्या सोचकर कोई हमें याद करेगा!

पलट के आयेगी वो, मैं इंतज़ार करता हूँ,

0

पलट के आयेगी वो, मैं इंतज़ार करता हूँ,
क़सम खुदा की, उसे अब भी प्यार करता हूँ,
मैं जानता हूँ कि ये सब दर्द देते हैं मगर,
मैं अपनी चाहतों पे आज भी ऐतबार करता हूँ !!

इश्क़ किया तुझसे मेरे ऐतबार ही हद्द थी,

0

इश्क़ किया तुझसे मेरे ऐतबार ही हद्द थी,
इश्क़ में दे दी जान मेरे प्यार की हद्द थी,
मरने के बाद भी खुली थी आँखें,
यह मेरे इंतज़ार की हद्द थी !!

यादों में तेरी तन्हा बैठे,

0

यादों में तेरी तन्हा बैठे,
हैं तेरे बिना लबों की हंसी,
गवा बैठे हैं तेरी दुनिया में,
अँधेरा न हो इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं !!

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,

0

एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही, एक दीदार दे दे!
बस एक बार कर ले तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इंतज़ार दे दे!

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,

0

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन,
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे !!