40+ New Feeling Shayari in Hindi By LuvShyari 2019 Shayari Posted on December 25, 2018 0 Feeling Shayari In Hindi 2019मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,बिना कुछ सोचे समझे ही फसाना बन जाता है,उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए,जाने क्यों कोई किसी की जान बन जाता है।*************************************तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।*************************************तुझे कभी धोखा न देंगे इतना तो एतवार हम पर करो,कुछ अपना दिल भी हमारी तरह बेकरार तो करो,जब तू हो सामने तो ज़िन्दगी में एक रोशनी सी रहती है,कुछ अपने दिल मे हमारे लिए प्यार तो करो।*************************************हम दुनिया से नही डरते हमे तन्हाईयां डरा देती हैं,हम मोहब्बत से नही डरते हमे रुसबाइयाँ डरा देती हैं,आपसे मिलने के अरमान इस दिल मे बस्ते हैं,लेकिन आपसे मिलने से नही डरते हमे तो वो जुदाई डरा देती है।*************************************दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।*************************************ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई,अब तो मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा,न जाने कैसे तेरी हुकूमत मेरे दिल पे हो गई।*************************************उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैंलेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है।*************************************इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,इन लवो को सिर्फ तेरी ही प्यास है,तू मिले या न मिले ज़िंदगी में मुझे,मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।*************************************अभी तू ज़िन्दा है मेरी इन सासों में,अभी तू ज़िन्दा है मेरे इन अहसासों में,तुझे भूलूँ भी तो कैसे भूलूं,क्योंकि अभी तू ज़िन्दा है मेरी यादों में।*************************************जब इन आँखों मे किसी की चाहत बस्ती है,तभी इस दिल को राहत मिलती है,हम उनको कैसे भूल सकतें है,अब हमारे लिए वही तो हमारी आदत बन गयी है।*************************************इन आँखों मे आंखे मिला के मोहब्बत का इज़हार तो कर,एक बार कम से कम मुझे वेपन्हा प्यार तो कर,हर सांस में मैं अपनी तुझे बसा लूंगा,बस एक मुझसे आकर दीदार तो कर।*************************************मेरा दिल एक किताब है जिसमे उनका रखा गुलाब है,अब तो मेरी हर नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब है,मैंने एक दिन उनसे पूछ ही लिया कितना चाहते हो मुझे,उसने कहा तुझे जान से भी जायदा चाहना मेरा जबाब है।*************************************लोग कितनी कसमे खाते है, कितने वादे करते हैं,फिर क्यूँ लोग कसमें नही निभातें हैं और वादे तोड़ देतें हैं।हमे तो दर्द फूलों के टूट जाने से तक होता है,फिर क्यूँ लोग एक दूसरे का साथ छोड़ जाते हैं।*************************************हर पल तुम्हारा साथ निभाएंगे ये वादा करते हैं,तुझे हमेशा अपनाने का इरदा करते हैं,तू ये कभी अपने दिल मे सोचे हम तुझे भूल जाएंगे,ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा करतें हैं।*************************************तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार,तू ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है,क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतेज़ार।*************************************आपका होना किसी की खुशी है,आप किसी की आंखों रोशनी हैं,आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं।*************************************तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा है,खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत,मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है।*************************************उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।*************************************मैं वही रास्ता चुनता हूँ जो तुझ तक जाता हो,मैं अपना नज़रिया वहीं तक रखता हूँ जो तुझ तक जाता हो,इन खलियानों में वैसे तो हजारों फूल खिलतें हैं,लेकिन मैं एहसास बस इतना रखता हूँ जो तुझ तक जाता है।*************************************कभी तू ज़िन्दगी में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं कहीं आस पास हूँ,तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे दिल से याद करेगा,मैं वही तेरे लिए ज़िंदा एहसास हूँ।*************************************तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,लेकिन तू जान भी है और खास भी है।*************************************जब तू मिला तो एक ज़िन्दगी का किस्सा बन गया,वो कौन-सा पल था जिसका तू हिस्सा बन गया,कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे बस जाते हैं,जो अगर न मिले तो जैसे ज़िदंगी बस एक किस्सा बन गया।*************************************प्यार का इज़हार हो, ज़रूरी तो नही होता।हर वक्त आपसे मुलाकात हो, ये ज़रूरी नही होता।हम आपसे जी जान से मोहब्बत करतें हैं,अब ये हम दिल चीर के दिखाए ये ज़रूरी तो नही होता।*************************************अपनी कलम से लिख लूँ वो लफ्ज़ हो तुम,दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,जिसे हम अपने दिल मे रखते हैं वो चाहत हो तुम।*************************************खुदा करे कोई तन्हाई उनसे होकर न गुज़रे,ज़िन्दगी में कोई भी गम उनको छूकर न गुज़रे,तुम जो चाहो उन सभी खुशियों की हकदार बनों,और जो तुम न चाहो वो कभी तुम्हारे पास से न गुज़रे।# Unlimited Shayari 2020-21 , Latest Shayari 2019 , Romantic Shayari , Sexy Shayari 2019# Hindi Shayari 2019-20 , Bewafa Shayari , Dard Shayari .GF Shayari 2019 , Bf Shayari 2019# Punjabi Shayari 2019-20 , Funny Shayari , Dard Quotes 2019 , Bengali Shayari 2019, Marathi Shayari 2019, Shayari by Jot Chahal , Punjabi Shayari , Jot Chahal , LuvShyari , Sad Shayari #Quote10world , #luvshyari , #shayaribyjot #ranjot #chahal , #ralla Email ThisBlogThis!Share to XShare to Facebook
0 comments:
Post a Comment