Saturday, January 10, 2015

"बेवफा तो वो खुद थी

0

"बेवफा तो वो खुद थी,
पर इल्ज़ाम किसी और को देती है.
पहले नाम था मेरा उसके होठों पर,
अब वो नाम किसी और का लेती है.
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोडने का,
अब यही वादा किसी और से लेती है. "

0 comments:

Post a Comment