Sunday, August 17, 2014

खवाबों में आना, नींदे उडाना,

0

खवाबों में आना, नींदे उडाना,

दिल को धडकाना, दिल को तडपाना,

कहाँ से सिखा, तुमने ओ जाना..

एक पल में आना, एक पल में जाना,

दिल को जलाना, दिल को तरसाना,

कहाँ से सिखा तुमने ओ जाना..

ये दिल की खामोशी, ये तेरी निगाहें,

युँ छुप-छुप के देखे, फिर नजरे चुराऐ,

तुमहीं से सिखा, ओ मेरी जाना..ओ मेरी जाना

0 comments:

Post a Comment