Tuesday, August 19, 2014

{ मेरा बचपन का शमां}

0

{ मेरा बचपन का शमां}
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
वो भी क्या दिन थे,
↓↓
जब मम्मी का प्यार. और पापा का कन्धा,
↓↓
ना पैसोँ की सोच,
ना फतुर के सपने,
↓↓
न कल की चिन्ता,
ना जिन्दगी के कुन्दे,
↓↓
पर अब कल की है चिन्ता,
और अधुरे है सपने,
↓↓
सपनोँ को ढुन्डते-ढुन्डते
कहाँ आ कये हम,
↓↓
आखिर......
इतने बडे क्युँ हे कये हम..!↓ Ranjot .

0 comments:

Post a Comment